जिंदगी विफलताओं की श्रंखला
जिंदगी एक इम्तिहान हे
विफलताओं की श्रँखला हे!
असफलता एक बगावत हे
सफलता को दावत देना
जिंदगी का सिलसिला हे!!
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता हे
हर पहलु जिंदगी का इम्तिहान होता है !!
डरने वालो को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालो के कदमो में जहाँ होता है !!
जिंदगी में असफलता कदम कदम पर साथ होती हे
जब&जब असफलता अपने पर हावी हो जाती है
तब&तब सफलता दुर हो जाती हे !!
जिंदगी एक चुनौती है !
विफलता पर विवेचन करना सिख गए तो बहुत कुछ
कर जाएंगे( और दुर भाग गए तो असफलता
और करीब आ जाएगी !!
असफलता को इस प्रकार मानना की वो असफलता नहीं
वहाँ जिंदगी कुछ सीखा जा रही हे !
अगर सिख लिया तो बस कामयाबी हाथो में !!
हम हमेशा कामयाबी से बस एक फासला ही दुर होते हे
की हम पीछे हट जाते हे
अगर जिंदगी सौ बार पराजित करती हे
तो वो सौ नए रास्ते सिखाती हे
जिंदगी में असफलता एक जंग है
और सफलता को दावत देना जिंदगी का सिलसिला है !!
Deepanshu Samdani
Poems Addicted
No comments:
Post a Comment