रक्षाबंधन स्पेशल
एक खत लिखा हैं .....
प्यार का पैगाम लिखा है ,रिश्तों का बंधन लिखा है ।
वो बचपन की मस्ती ,तुझे चिढाने से लेकर मेरे हसने तक
अपने लडने का हर किस्सा लिखा हैं ।
तुझसे मेरा H.W. कराने का, मम्मी के डाटने पर तेरा मुझे बचाने का हर लम्हा लिखा हैं ।
एक खत ही नहीं ,
इसमें एहसासों का दरिया लिखा हैं ।
वो मेरे बार-बार काम भलाने पर तेरा रुठ जाना
और मना करते-करते भी काम को कर लेने का
तेरा हर अंदाज लिखा हैं ।
मम्मी इस भैया को समझा लो बार-बार क्या है इसको
तेरा ऐसे बोलते-बोलते
तेरे रोने से लेकर कमरे के दरवाजे को बंद करके बैठ जाने
तक का हर पल लिखा है ।
दुनिया की सबसे गहरी दोस्ती का सागर लिखा हैं ।
न जाने कितने secrets बनाए होंगे
न जाने कितनो के secrets चुराएँ होंगे
हर secrets मे अपनी मस्ती का मजा लिखा हैं ।
औहहह.......मेरी प्यारी बहना !
अपने रिश्ते मे चंदन की खुशबू ,
अनुराग सा बंधन लिखा हैं ।
एक खत ही नहीं ,
इसमें पुरे जिंदगी भर का साथ लिखा हैं !!
Deepanshu Samdani
Poems Addicted
deepanshusamdani.blogspot.comप्यार का पैगाम लिखा है ,रिश्तों का बंधन लिखा है ।
वो बचपन की मस्ती ,तुझे चिढाने से लेकर मेरे हसने तक
अपने लडने का हर किस्सा लिखा हैं ।
तुझसे मेरा H.W. कराने का, मम्मी के डाटने पर तेरा मुझे बचाने का हर लम्हा लिखा हैं ।
एक खत ही नहीं ,
इसमें एहसासों का दरिया लिखा हैं ।
वो मेरे बार-बार काम भलाने पर तेरा रुठ जाना
और मना करते-करते भी काम को कर लेने का
तेरा हर अंदाज लिखा हैं ।
मम्मी इस भैया को समझा लो बार-बार क्या है इसको
तेरा ऐसे बोलते-बोलते
तेरे रोने से लेकर कमरे के दरवाजे को बंद करके बैठ जाने
तक का हर पल लिखा है ।
दुनिया की सबसे गहरी दोस्ती का सागर लिखा हैं ।
न जाने कितने secrets बनाए होंगे
न जाने कितनो के secrets चुराएँ होंगे
हर secrets मे अपनी मस्ती का मजा लिखा हैं ।
औहहह.......मेरी प्यारी बहना !
अपने रिश्ते मे चंदन की खुशबू ,
अनुराग सा बंधन लिखा हैं ।
एक खत ही नहीं ,
इसमें पुरे जिंदगी भर का साथ लिखा हैं !!
Deepanshu Samdani
Poems Addicted
No comments:
Post a Comment