बात और हैं
दिल बहलाने के तरीक़े बहुत हैं,
पर तुम से बात करने मे बात और हैं !!
पर तुम से बात करने मे बात और हैं !!
मिलने के लिए लोग बहुत हैं,
पर तुम से मिलने मे बात और हैं !!
साथ रहने को साथ बहुत हैं,
पर तुम्हारे साथ मे बात और हैं !!
रिश्ते निभाने को तो बहुत हैं,
पर अपनेपन कि बात और हैं !!
महसुस करने को तो बहुत हैं,
पर तुम्हारे एहसास कि बात और हैं!!
प्यार करने वाले बहुत हैं,
पर तुम्हारे प्यार कि बात और हैं !!
खुश रहने के तरिके बहुत हैं,
पर तुम्हारी खुशी मे अपनी खुशी कि बात और हैं !!
Poems Addicted
No comments:
Post a Comment